जहाज यातायात प्रबंध प्रणाली (वीटीएमएस)
विश्वतभर में पत्तथनों में प्रचालित नवीनतम पध्द तियों के अनुसरण में मुरगांव पत्तजन ने जहाज यातायात नियंत्रण तथा नौसंचालन चैनल व अन्य पत्तन जलक्षेत्रों में सुरक्षा हेतु अत्यााधुनिक रडार व एआईएस प्रणाली की व्यरवस्थास करने हेतु स्टेयट ऑफ दि आर्ट, सर्व मौसम, जहाज यातायात प्रबंध प्रणाली (वीटीएमएस) की शुरुआत की है |
फ्लोटिला
- लाईन हैण्डलिंग,पायलटेज, सर्वे आदि के लिए तीन लांच
- दो सेल्फ प्रोपेल्ड जल बजरा
- मूरिंग तथा चैनल बोयाओं की सम्हलाई,100 टन स्वच्छ जल की आपूर्ति तथा 50 घ.मी. की प्राप्ति की क्षमतावाली एक डम्ब बजरा
- पेट्रोलिंग कार्यों के लिए एक सुरक्षा लांच
टग
-
45 टी बोलार्ड पूल के दो वीएसटी फायर फायटिंग टग
-
एक 50 टी बोलार्ड पूल टग
संचार व्यवस्था
मुरगांव हेडलैण्ड के उत्तर-पश्चिम में स्थित सिग्नल स्टेशन चौबीसों घण्टे कार्य करता है और यह टेलिफोन सेवा तथा वीएचएफ चैनल 16, 14, 12, 11 व 10 से सज्जित है और उसकी कॉल साइन ”गोवा पोर्ट” है । टेलीफैक्स सं. (0832) 2520184, मोबाइल फोन सं. (91) 9822101853 है।
पोतचालन कार्य
जहाजों के आगमन तथा प्रस्थान संचालन के लिए तथा हारबर के भीतर घाटों / मूरिंगो के बीच, पोतचालन कार्य अनिवार्य है । एजेन्टों द्वारा हारबर मास्टर को पूर्व सूचना देने पर पोतचालन कार्य की सेवा चौबीसों घण्टे प्रदान की जाती है । मानसून के दौरान पोतचालन कार्य मात्र दिन के उजाले तक ही सीमित रहेगा ।